मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने वोकेशनल विषयों के बीसीए, बीबीए तथा बायोटेक की परीक्षा मंगलवार से आरंभ कर दी है. जिसके पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में ली गयी. जिसमें बीसीए की परीक्षा में कुल 89 तथा बीबीए की परीक्षा में 8 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि पहले दिन बीसीए की परीक्षा दो पालियों में हुई. जिसमें प्रथम पाली में कंप्यूटर फंडामेंटल एंड प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 3 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए. जबकि दूसरी पाली में वेबसाइट डेवलपमेंट विषय की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 89 परीक्षार्थियों में 86 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर बीबीए की परीक्षा भी दो पालियों में हुई. जिसमें प्रथम पाली में प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 6 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुये. जबकि दूसरी पाली में फाइनेंसियल मैनेजमेंट विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 2 परीक्षार्थियों में सभी परीक्षार्थी उपस्थित हुए.————————————————–
बॉक्स—————————————————
स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग की परीक्षा 12 जुलाई से
मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा 12 जुलाई से होने होने वाले सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से तथा दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से आरंभ होगी. वहीं बैकलॉग की परीक्षा आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर केंद्र पर होगी. जिसमें एमयू के 34 अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज के परीक्षार्थी शामिल होंगे.परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के ऑनर्स विषयों की परीक्षा 12 जुलाई से ली जायेगी. जो दो दिन 12 व 14 जुलाई को होगी. इसमें दोनों दिन ऑनर्स विषयों की परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑनर्स के सभी विषयों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. जिसके अनुसार ही दोनों दिन की परीक्षा ली जायेगी. वहीं स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग के सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा 15 जुलाई से ली जायेगी. जो 22 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में ली जायेगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 से 5 बजे तक ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है