हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के बहिरा पंचायत के गालिमपुर बहियार स्थित गहरे तालाब में सोमवार को भैंस को नहलाने के क्रम में एक व्यक्ति तालाब में डूब गया. तालाब में डूबे व्यक्ति को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी. जानकारी के अनुसार गालिमपुर गांव निवासी 48 वर्षीय बौकू यादव गालिमपुर-भदौरा के बीच बहियार में भैंस चरा रहा था. इसी क्रम में सड़क किनारे बने एक तालाब में वह भैंस को नहलाने के लिए जैसे ही उतरा, गहरे तालाब में डूब गया. आसपास के लोगों को जब जानकारी मिली, तो ग्रामीण गोताखोर की मदद से उसकी काफी खोजबीन करने लगे. लेकिन तालाब के अधिक गहरे होने के कारण उसे तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका. परिजन और ग्रामीणों ने इसकी सूचना शामपुर पुलिस को दी. इसके बाद शामपुर पुलिस और डायल 112 की पुलिस पहुंची और एसडीआरएफ व प्रशिक्षित गोताखोर बुलाकर डूबे व्यक्ति को निकलवाने के प्रयास में जुट गयी. सामाचार लिखे जाने तक डूबे व्यक्ति को तालाब से बाहर नहीं निकाला जा सका. इधर तालाब के समीप ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. मृतक को पत्नी के अलावा तीन पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है