27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्रेशन में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों में मचा हाहाकार

पूरबसराय थाना क्षेत्र के रामपुर भिखाड़ी मोहल्ले में रविवार की दोपहर 25 वर्षीय युवक ने अपने फूफा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मुंगेर. पूरबसराय थाना क्षेत्र के रामपुर भिखाड़ी मोहल्ले में रविवार की दोपहर 25 वर्षीय युवक ने अपने फूफा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पूरबसराय थाना पुलिस द्वारा युवक के शव को उतार कर सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर युवक की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है.

बताया गया कि मूल रूप से पटना जिले के अथमलगोला निवासी उमाशंकर पोद्दार का 25 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार रामपुर भिखाड़ी मोहल्ले में अपने बड़े भाई शशि कुमार के साथ रहता था. दोनों भाई गांधी चौक पर ही फुटपाथ पर कपड़े की दुकान लगाते थे. बीते दिनों नगर निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद सर्वेश कुमार दुकान बंद कर अपनी फुफेरी बहन के घर समस्तीपुर चला गया था, जहां से दो दिन पहले ही वापस लौटा था. इस बीच रविवार को वह रामपुर भिखाड़ी में ही रहने वाले फूफा उदय पोद्दार के घर पर था, जिसे उन्होंने किराये पर दे रखा था. दोपहर में किरायेदारों के बाहर जाने के बाद सर्वेश ने एक कमरे के पंखे में रस्सी लगाकर आत्महत्या कर ली. सर्वेश के बड़े भाई शशि कुमार ने बताया कि किरायेदारों के फोन पर वह वहां पहुंचा तो देखा कि सर्वेश कमरे के पंखे से लटका है, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस द्वारा सर्वेश के शव को उतारकर सदर अस्पताल लाया गया. इधर पुलिस युवक के बड़े भाई के बयान पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

प्रेमिका की मौत से डिप्रेशन में था सर्वेश

सर्वेश की मौत को लेकर वैसे तो उसके बड़े भाई शशि कुमार ने कारण की जानकारी नहीं होने की बात कही. साथ ही कहा कि सर्वेश को कुछ खाने-पीने की आदत थी. उसके द्वारा मना करने के कारण वह घर कम ही आता था, लेकिन बताया गया कि सर्वेश का अंबे चौक के पास किसी युवती से प्रेम संबंध था, जिसकी कुछ दिन पहले ही मौत हो गयी थी. इसकी जानकारी सर्वेश को समस्तीपुर में ही लग गयी थी. सर्वेश वहां से वापस आया, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में था. परिजनों ने बताया कि सर्वेश चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था. बड़ा भाई दिल्ली में रहता था, जिसकी मौत हो चुकी है. जबकि दूसरा बड़ा भाई मुंगेर में ही रहकर फुटपाथ पर दुकान लगाता है. वहीं सबसे छोटा भाई गांव में मां-पिता के साथ रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel