प्रतिनिधि, संग्रामपुर विद्युत विभाग ने बिजली बिल बकाया से निदान एवं बिजली चोरी को रोकने के लिए उपभोक्ताओं के घर में स्मार्ट मीटर लगाया है. इसके बावजूद उपभोक्ता अपनी कारगुजारी व बिजली चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बुधवार को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा संग्रामपुर के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने दो उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा और जुर्माना लगाते हुए संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. कनीय अभियंता ने बताया कि दो उपभोक्ताओं द्वारा अपने घरेलू कनेक्शन में अलग से एक वायर को स्मार्ट मीटर के इनकमिंग सर्विस वायर में जोड़कर मीटर के वास्तविक खपत को अवरुद्ध करते हुए बिजली चोरी की जा रही थी. दोनों उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी के खिलाफ गठित धावा दल ने पकड़ा. इस मामले में दुर्गापुर पंचायत के मौजमा गांव निवासी प्रफुल्ल कुमार पर 11,551 रुपये व बलिया पंचायत के कारीकोल गांव निवासी राहुल कुमार पर 1,26,460 रुपये जुर्माना लगाते हुए संग्रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है