मुंगेर. बड़े राजा साहब ठाकुरवाडी प्रेम मंदिर में 13 दिनों तक चलने वाले श्रीकृष्ण महा झूलनोत्सव का तीसरा दिन मंगलवार को श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. इस दौरान ठाकुरबाड़ी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. झूलनोत्सव को लेकर मंदिर की अनुपम छटा देखतें ही बन रही है. प्रेम मंदिर के सेवायत शरद सिंह ने बताया कि महा झूलनोत्सव को लेकर मंदिर को पुष्प व अन्य सज्जा साम्राग्रियों से सुसज्जित किया गया है. मंगलवार मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. मंदिर की छटा देख लग रहा था श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों का सैलाब उमड़ पड़ा हो. इस दौरान मंदिर के पुरोहित मुन्ना मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर महाआरती की. जिसके बाद अन्य देवी-देवताओं भी आरती एवं पूजन की गई. इसके पश्चात भजन एवं कीर्तन का शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ किया गया. इस दौरान शहर के प्रख्यात भजन-गायको एवं कला साधक अजय, विजय, हरि कृष्णा सिंह, चन्द्रशेखर सिंह ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति दी. अनिल विश्वकर्मा तथा उनका सहयोगी विजय विश्वकर्मा ने हमसे भंगिया ना पीसाई, ए गणेश के पापा… की प्रस्तुति दी. जिसे सुन दर्शन झूम उठे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है