मुंगेर. बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर चौक पर पिछले दिनों अपराधियों ने वार्ड सदस्य सर्वजीत कुमार उर्फ परमजीत की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने एक किशोर को विधि निरुद्ध किया है. इस हत्याकांड में शामिल किशोर के सहयोगी की भी पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर चौक पर विजयनगर निवासी सर्वजीत कुमार उर्फ परमजीत की अपराधी ने गोली मार हत्या कर दी थी. मृतक के भाई विक्रम कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया. अनुसंधान के क्रम में पता चला कि सर्वजीत से एक किशोर ने मादक पदार्थ के लिए पैसे की मांग की थी. नहीं देने पर उक्त किशोर ने अपने सहयोगी से हथियार एवं कारतूस प्राप्त कर 24 जून को सर्वजीत को गोली मार दी. तकनीकी अनुसंधान के आधार पर उसे विधि निरुद्ध किया गया, जो उसी गांव का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि विधि निरुद्ध किशोर गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. उसी दौरान उसे नशे की लत लग गयी थी. कुछ दिन पहले ही वह गुजरात से अपने गांव आया हुआ था. पैसे के अभाव में उसने सर्वजीत से पैसे की मांग की तथा पैसा नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया. विधि निरुद्ध किशोर ने जिससे पिस्तौल व कारतूस लिया और हत्या में जिन दोस्तों ने उसका सहयोग किया. उनकी पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है