हवेली खड़गपुर
. क्रेडिट कैंप में जीविका एवं बैंकों के संयुक्त प्रयास से 70 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति दी गई. इसके लिए प्रखंड परिसर में आयोजित कैंप की अगुआई बीडीओ प्रियंका कुमारी ने की. कैंप में जीविका दीदी और बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता को बढ़ावा देना और स्वरोजगार का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित किए जाएंगे. ताकि अधिक से अधिक लोगों को ऋण देकर लाभ पहुंचाया जा सके. इससे विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोग आत्मनिर्भर होंगे. कैंप बैंक के प्रतिनिधियों ने ऋण लेने वाले आवेदकों के आवेदन की जांच की और कुल 70 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति दी गई. जिसमें 12 लाख का कार लोन शामिल है. बैंक अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कैंप से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को पहुंचाने और लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने में मदद मिलती है. वहीं लाभार्थियों ने बताया कि इस ऋण से उन्हें अपने व्यवसाय एवं आय को बढ़ाने में मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है