मुंगेर.
कोतवाली थाना में बुधवार को शहर के बुद्धिजीवियों की एक विशेष बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट संजीत कुमार ने की. उन्होंने बुद्धिजीवियों से कानून व्यवस्था बनाये रखने और दंगा नियंत्रण कार्य संधारण में सहयोग की मांग की. बैठक उपरांत रैप जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर एरिया डोमिनेशन कार्य को अंजाम दिया. सहायक कमांडेंट ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम की रिपोर्ट के आधार पर सरकार द्वारा रैफ जवानों को यहां भेजा गया है. रैफ जवान घूम-घूम कर संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों का एरिया डोमिनेशन करेंगे. विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो और उत्पन्न हो तो दोषी की शिनाख्त कर कार्रवाई करना रैप जवानों का काम होगा. उन्होंने शहरवासियों से अपील किया कि न तो किसी के बहकावे में आयें और न ही भड़काऊ मैसेज पर ध्यान दे. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट पर ध्यान न दे. सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच आवश्य करें. बैठक के बाद रैप जवानों ने बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और एरिया डोमिनेशन किया. बैठक में कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी, चैंबर आफ कामर्स के सचिव संतोष अग्रवाल, भाजपा नेता मोहन वर्मा, समाजसेवी जफर अहमद, वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर, अनिल सिंह, हीरो यादव राजद नेता आदर्श राजा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है