– आज विश्वविद्यालय नामांकन पत्र की जांच कर जारी करेगा प्रत्याशियों की सूची
मुंगेरमुंगेर विश्वविद्यालय के पहले सीनेट चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया गुरूवार को समाप्त हो चुकी है. वहीं एमयू के 17 अंगीभूत एवं 11 संबद्ध कॉलेज के लिये शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के सीनेट के कुल 13 पदों पर कुल 31 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. वहीं शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच के बाद विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित की जायेगी.
13 पदों के लिये कुल 31 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन
एमयू के सीनेट चुनाव में शिक्षक एवं कर्मियों के कुल 13 पदों पर चुनाव होना है. जिसमें 17 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक सीनेट के लिये 9 पद, 11 संबद्ध कॉलेज के शिक्षक सीनेट के लिये 3 पद तथा 17 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिये एक पद पर चुनाव होना है. जिसमें 17 अंगीभूत कॉलेज के शिक्षक सीनेट पद के लिये जहां कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया गया है. वहीं 11 संबद्ध कॉलेज के लिये शिक्षक सीनेट के 3 पद पर कुल 10 तथा 17 अंगीभूत कॉलेज के लिये शिक्षकेत्तर कर्मियों के एक पद पर कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. इसमें जहां अंगीभूत कॉलेज के लिये शिक्षक सीनेट पद पर सामान्य में 8, ओबीसी में 4, एससी में 2 तथा एसटी कोटे में एक शिक्षक प्रत्याशी ने नामांकन कराया है. वहीं संबद्ध कॉलेज के लिये शिक्षक सीनेट पद पर सामान्य में 6 तथा ओबीसी में 4 प्रत्याशी ने नामांकन कराया है.
आज जारी होगी प्रत्याशियों की सूची
बता दें कि एमयू के सीनेट चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों के नामांकन पत्र की जांच शुक्रवार को विश्वविद्यालय मेें की जा रही है. वहीं अब शनिवार को विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. 28 और 29 जुलाई को नामांकन वापसी की तिथि के बाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्याशियों की अंतिम सूूची जारी की जायेगी. इसके उपरांत 11 अगस्त को शिक्षकेत्तर कर्मियों के एक पद पर तथा 13 अगस्त को शिक्षक के कुल 12 पद पर मतदान होगा. जिसके बाद 14 अगस्त को मतगणना तथा चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है