23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरियारपुर तीन बटिया चौक पर बालू लदा ट्रक गड्ढे में फंसा

पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से डायवर्सन के नीचे से पानी का बहाव प्रारंभ हो चुका है

बरियारपुर सावन माह में प्रतिदिन दर्जनों कांवरिया वाहन बरियारपुर होते हुए सुल्तानगंज की ओर जा रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक स्तर पर सावन माह में कांवरिया वाहनों को दिक्कत न हो और जाम में न फंसे, इसके लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है. हलांकि इसके लिये कुछ दिनों तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी, लेकिन अब दोबारा बड़े वाहनों का परिचालन जारी हो गया. जिससे अब इस रास्ते सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों की मुश्किलेें बढ़ गयी है. गुरुवार को एक बालू लदा ट्रक खड़गपुर दिशा से मुंगेर दिशा की ओर जा रही थी, इसी क्रम में बरियारपुर बाजार तीन बटिया चौक पर ट्रक का चक्का सड़क पर बने गड्ढे में फंस गया. जिसके कारण वाहन चालकों के साथ ही बाइक चालकों को भी काफी परेशानी हुई. मालूम हो कि बरियारपुर बाजार तीन बटिया चौक के समीप बादशाही पुल को ध्वस्त कर नया पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए वहां डायवर्सन भी बनाया गया है. पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से डायवर्सन के नीचे से पानी का बहाव प्रारंभ हो चुका है. जिससे डायवर्सन कभी भी पानी की तेज धार में बह सकता है. यदि बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं लगाया गया तो यातायात व्यवस्था कभी भी बाधित हो सकती है और सड़क संपर्क भंग हो सकता है. पिछले दिनों एसडीओ ने सड़क मार्ग का निरीक्षण कर दुरुस्त करने की बात कही थी. उन्होंने संवेदक को निर्देशित किया था कि सड़क के गड्ढे को केवल छोटे-छोटे पत्थर के टुकड़े से न भरकर उसमें मसाला मिलाकर भरें, ताकि गड्ढे से छोटे-छोटे गिट्टी बाहर नहीं आये और उस गड्ढे में वाहन नहीं फंसे, लेकिन संवेदक द्वारा ऐसा नहीं किया गया. ्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel