21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो चालकों का झगड़ा शांत कराने पहुंची महिला एसआइ के साथ दुव्यवहार

शहर के सोझी घाट चौक पर शुक्रवार को दो टोटो चालकों के बीच झगड़ा हो गया. जिसे शांत कराने के लिए कासिम बाजार थाना में तैनात प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक जेंसन टोना वहां पहुंची.

मुंगेर. शहर के सोझी घाट चौक पर शुक्रवार को दो टोटो चालकों के बीच झगड़ा हो गया. जिसे शांत कराने के लिए कासिम बाजार थाना में तैनात प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक जेंसन टोना वहां पहुंची. जिसके साथ एक टोटो चालक ने दुर्व्यवहार करते हुए हाथ चला दिया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टोटो चालक को पकड़ कर अपने साथ ले गयी. हालांकि बाद में टोटो चालक ने माफी मांग ली और मामला शांत हो गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर दो टोटो चालक सोझी चौक के समीप में झगड़ गये. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इसी बीच वहां कासिम बाजार थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुअनि जेंसन टोना पहुंच गयी. जब वह दोनों को अलग करने लगी तो एक टोटो चालक ने क्रोध में आकर उसे हाथ लगा दिया. जिसके बाद मामला बिगड़ गया. कोतवाली थाना पहुंची और टोटो चालक को पकड़ लिया. थाना में टोटो चालक ने माफी मांगी और जेल जाने से बच गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि कासिम बाजार में पदस्थापित प्रशिक्षु पुअनि सोझी घाट के समीप दो व्यक्ति को आपस में लड़ते देखा तो एक सजग पुलिस पदाधिकारी का परिचय देते हुए रूक कर मामला को शांत कराने का प्रयास किया. तभी बगैर किसी बदनियत से क्रोध में एक व्यक्ति ने पुलिस पदाधिकारी को हाथ लगा दिया. लेकिन तभी उसने पुलिस पदाधिकारी से माफी मांग ली. जांच के क्रम में ये बात प्रकाश में आया कि वह व्यक्ति जिससे हाथ लग गया था वह नेत्र से दिव्यांग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel