23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब से काम कर लौट रहे युवक की जमालपुर में ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में कोहराम

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उसे समय सनसनी फैल गयी, जब डेमू ट्रेन से प्लेटफाॅर्म संख्या-एक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, जमालपुर

जमालपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को उसे समय सनसनी फैल गयी, जब डेमू ट्रेन से प्लेटफाॅर्म संख्या-एक पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. दिनदहाड़े इस प्रकार की घटना से सभी लोग अवाक रह गए. मृतक की तलाशी के क्रम में उसके पॉकेट से बरामद आधार कार्ड और एक मोबाइल निकला. जिसके आधार पर मृतक की पहचान बरियारपुर थाना क्षेत्र के नौवागढ़ी निवासी दीरम राम के पुत्र कैलाश कुमार राम के रूप में हुई.

घर पहुंचने से पहले ही कैलाश की हो गयी मौत

बताया जाता है कि मृतक कैलाश कुमार राम पिछले चार महीने से पंजाब के जालंधर में मार्बल टाइल्स लगाने का काम करता था. उसकी दो छोटी-छोटी बेटी है. मृतक जालंधर से घर लौट रहा था. शुक्रवार की रात्रि उसने अपनी पत्नी अनीता देवी एवं शनिवार की सुबह अपनी मां से मोबाइल पर बात भी की थी. वह घर भी नहीं पहुंचा और जमालपुर में ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गयी. वहीं रेल थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. जिसके बाद इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी. वहीं मृतक के परिजन रेल थाना जमालपुर पहुंचे. जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. उसकी मां और पत्नी लगातार रोए जा रही थी. मृतक के बड़े भाई सुनील राम ने बताया कि मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा भाई था.

पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पास्टमार्टम के लिए भेजा

घटना अपराह्न लगभग 11:20 बजे की है. जब 73422 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन शनिवार को 11:02 बजे जमालपुर प्लेटफाॅर्म संख्या-एक पर आकर रुकी. इसके बाद यही ट्रेन 73430 डाउन पैसेंजर ट्रेन बनकर भागलपुर के लिए जाती है. किऊल से आने के बाद यह ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर कुछ देर रूकती है और तेल लेने के लिए तेल डीपू चली जाती है. जब यह ट्रेन करीब 11:20 बजे तेल लेने के लिए चली गयी. तब लोगों ने देखा कि प्लेटफाॅर्म के नीचे एक व्यक्ति का सर धड़ से अलग हो गया है. इसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. शव को देखकर लग रहा था कि जब ट्रेन यहां रुकी थी उसी समय मृतक जान देने की नीयत से ट्रेन के नीचे दोनों पटरियों के बीच चला गया था और जानबूझकर उसने जान दी. ऐसे लोग यह कह रहे हैं कि यदि यह दुर्घटना होती तो उसका धड़ कभी भी दोनों रेल पटरी के बीच नहीं पाया जाता. इस मामले में रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel