असरगंज की अमैया पंचायत के संग्रामपुर गांव की घटना
असरगंज.
असरगंज थाना क्षेत्र की अमैया पंचायत के संग्रामपुर गांव में मंगलवार को एक 29 वर्षीय युवक की 11 हजार हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक अपने माता-पिता का इकलौत वारिश था. वहीं मृतक की तीन बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार संग्रामपुर गांव के विपिन कुमार का 29 वर्षीय पुत्र मनजीत घर से किसी काम से बाहर निकला था. इसी दौरान घर के सामने लगे ट्रांसफॉर्मर से 11 हजार हाइवोल्टेज तार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने मनजीत को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लाया. जहां चिकित्सक डॉ कामनी ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक के माता-पिता लुधियाना में रहते हैं. मृतक के बहनोई प्रवीण कुमार ने बताया कि घर के सामने विद्युत ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं घटना की सूचना पर असरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब अस्पताल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है