– मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मुंगेरपिटाई में घायल लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के सवैया गोपालीचक निवासी 32 वर्षीय गुड्डू की मौत गुरुवार को इलाज के दौरान सदर अस्तपाल में हो गयी. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और सभी दहाड़ मार कर रोने लगे. धरहरा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया.
बताया जाता है कि मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के सवैया गोपालीचक निवासी गुड्डू मांझी के भाई संजीव मांझी का अपने ही चचेरा भाई करकू मांझी से रास्ता को लेकर विवाद हुआ था. मंगलवार की सुबह उसी झगड़ा को लेकर करकू मांझी व गुड्डू मांझी के बीच मारपीट हुई. इस दौरान करकू मांझी ने लोहे के रॉड से उसके सर पर प्रहार कर दिया. जिसमें उसका सर बुरी जख्मी हो गया. परिजन उसे इलाज के लिए धरहरा पीएचसी ले गये. लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने वहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के तीसरे दिन गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इधर मारने वाला करकू मांझी पूरे परिवार सहित घर छोड़ कर फरार हो गया.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
युवक की मौत के बाद पत्नी व बच्चों सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के करूण क्रंदन से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. परिजनों के विलाप सुनकर वहां अन्य मरीजों के परिजन भी जमा हो गये. जो लगातार मृतक के परिजनों को सांत्वना दे रहे थे.कहते हैं थानाध्यक्ष
लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशू कुमार ने बताया कि मारपीट में घायल युवक की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम करा कर शव परिजन को सौंप दिया गया. परिजन फिलहाल दाह संस्कार में व्यस्त हैं. दाह संस्कार के बाद परिजन के आवेदन देने की बात कही है. आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है