मुंगेर. मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग सफियासराय में सड़क किनारे खड़ी एक ऑटो से अचेत अवस्था में एक युवक मिला. जिसे सफियासराय थाना में तैनात डायल-112 की टीम ने इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि होश में युवक के नहीं रहने से यह पता नहीं चल पाया है कि वह कहां का रहने वाला है और ऑटो पर कैसे पहुंचा. सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि किसी पब्लिक ने सूचना दिया कि एक ऑटो पर एक युवक बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ है. तत्काल डॉयल-112 की टीम को वहां भेजा गया और अचेत युवक को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. ऑटो को उठा कर थाना लाया गया है. जबकि युवक के बारे में पता लगाया जा रहा है कि वह कहां का रहने वाला है और यहां कैसे पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है