मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर मिल्की गांव में शुक्रवार की रात होली के दिन डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में जहां टुनटुन यादव के पुत्र भोला यादव की हत्या गोली मार कर दी गयी. वहां एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हो गया था. इसका इलाज शहर के एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गोली मारने वाले मुख्य आरोपित मिंटू यादव एवं उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार किया है. होली की रात लगभग 9:30 बजे शंकरपुर मिल्की टोला में कुछ युवक डीजे की धुन पर नाच-गान कर रहे थे. मिंटू यादव व उसके परिवार के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट हुई. आक्रोशित मिंटू यादव व उसके परिजनों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें एक गोली टुनटुन यादव के युवा पुत्र भोला कुमार की छाती में लगी. जबकि एक गोली लड्डू यादव के पुत्र गोलू यादव के पेट में लगी. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने भोला को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे घायल गोलू कुमार को हायर सेंटर रेफर कर दिया. उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. मृतक के पिता भोला कुमार के पिता टुनटुन यादव के आवेदन पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें 9 लोगों को नामजद किया गया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि 14 मार्च की रात करीब 9:30 बजे वह अपने दरवाजा पर परिवार के साथ बैठा था. इस दौरान मिंटू यादव के घर दो मोटर साइकिल पर सवार कुछ छह लोग आये और छत पर चढ़ गये. जहां से सभी पूर्व के विवाद को लेकर छत पर से उनलोगों पर गोलीबारी करने लगे. उनलोगों ने 20 से 25 गोली फायर की. गोली लगने से जहां उसके पुत्र भोला कुमार की मौत हो गयी. वहीं गोलू घायल हो गया. उसने इस हत्याकांड में मिंटू यादव, उसके पुत्र अभिनाश यादव व अंकित कुमार, देवन यादव, बेचन यादव, सुमित कुमार, गुड्डू कुमार पवन कुमार एवं अनिल यादव को नामजद किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिंटू यादव व उसके दोनों पुत्र को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि भोला कुमार हत्याकांड में नौ लोगों को उनके पिता ने नामजद किया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपित मिंटू यादव व दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है