22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी में हादसा, हवेली खड़गपुर के दंपती समेत तीन की मौत

रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुये भीषण सड़क हादसे में हवेली खड़गपुर के कंटिया बाजार के वृद्ध दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी

मुंगेर.

रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुये भीषण सड़क हादसे में हवेली खड़गपुर के कंटिया बाजार के वृद्ध दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में संत टेरेसा सेमिनरी स्कूल के निदेशक 70 वर्षीय विनय कुमार उर्फ विजय मंडल, उनकी 65 वर्षीय पत्नी कलावती देवी और उनकी नतिनी नूतन कुमारी की 4 वर्षीय पुत्री पुक्की कुमारी शामिल हैं. घटना की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि इस सड़क हादसे में घायल दूसरी नातिन 28 वर्षीय नूतन कुमारी और कार चालक टिंकू कुमार मंडल का इलाज उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन हवेली खड़गपुर से उत्तर प्रदेश के लिये निकल गये हैं. बताया गया कि दस दिन पूर्व विनय कुमार अपनी पत्नी कलावती देवी, नतिनी नूतन कुमारी और उसकी चार वर्षीय पुत्री पुक्की कुमारी के साथ अपने बेटे अश्विनी कुमार से मिलने दिल्ली गये थे. जो दिल्ली में केंद्रीय मंत्रालय कर्मी के रूप में पदस्थापित है. उनसे मिलने के बाद पूरा परिवार खाटू श्याम के दर्शन करने गए थे. जहां से वापस आने के बाद विनय कुमार अपनी पत्नी, नातिन व उसकी बेटी के साथ अपने अपनी निजी स्कार्पियो से दिल्ली से हवेली खड़गपुर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर उनके स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें विनय कुमार, उनकी पत्नी कलावती देवी और नितिनी की बेटी पुक्की कुमारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि उनकी 28 वर्षीय नतिनी नूतन कुमारी और स्कॉर्पियो चालक हवेली खड़गपुर के ही कंटिया बाजार निवासी 42 वर्षीय टिंकू कुमार मंडल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिसका इलाज सुल्तानपुर के समीप एक अस्पताल में किया जा रहा है. इधर घटना की सूचना के बाद परिजन और शुभचिंतक मृतक और घायलों के बारे में जानकारी लेने पहुंचने लगे हैं. जबकि पूरा परिवार सुल्तानपुर के लिये रवाना हो गये हैं. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के समीप सड़क हादसे में विनय कुमार, उनकी पत्नी और नातिन के बेटी की मौत तथा नातिन और कार चालक के घायल होने के बाद पूरा क्षेत्र स्तब्ध है. साथ ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. लोग सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे घटना की जानकारी ले रहे हैं. जबकि लोग खुद इस घटना पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. हलांकि शव कब तक हवेली खड़गपुर आ पायेगा. इसकी जानकारी परिजन से नहीं मिल पायी है. हलांकि सोमवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम से जुड़ी तमाम प्रक्रिया के बाद हवेली खड़गपुर स्थित कंटिया बाजार स्थित घर लाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel