27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्लील गाना व डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, पुलिस हुड़दंगियों पर रखेगी विशेष नजर

अश्लील गाना व डीजे बजाने पर होगी कार्रवाई, पुलिस हुड़दंगियों पर रखेगी विशेष नजर

तारापुर/ हवेली खड़गपुर-

रंगों का त्योहार होली एवं रमजान के त्योहार में हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. निर्देश दिया गया कि होली में किसी को जबरदस्ती कीचड़ या रंग नहीं लगायेंगे. अश्लील गाने, डीजे एवं शराब पीकर हंगामा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को तारापुर एवं खड़गपुर में सामाजिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शांति समिति की बैठक की गई और त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई.

तारापुर : होली का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसे लेकर तारापुर थाना परिसर में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने कहा कि प्रशासन 12 मार्च से 15 मार्च तक लगातार सक्रिय रहेगी. 13 मार्च को होने वाले होलिका दहन को लेकर विशेष निर्देश दिया गया. उन्होंने पंचायत जनप्रतिनिधियों से कहा कि सड़कों पर होलिका दहन नहीं हो और अगर ऐसी मजबूरी है तो नीचे ईंट का परत बिछाकर ही होलिका दहन करें. वहीं अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी भी होलिका दहन के प्रति जागरूक किया. कहा गया कि होली त्योहार में किसी को जबरन कीचड़ या रंग नहीं लगायें. होली के दौरान पुलिस लगातार गश्त करेगी और हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखेगी. इस पर भी चर्चा हुई कि रमजान और होली शुक्रवार के दिन होने से मस्जिद और आसपास के क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाय. वहीं अश्लील गाना एवं डीजे बजाने पर कार्रवाई की जायेगी. पिछले वर्ष होली त्योहार के दौरान खुदिया गांव में मारपीट की घटना घटी थी. इस पर अधिकारियों ने खुदिया में ग्रामीणों के साथ बैठक करने की बात कही. ताकि इस बार माहौल शांतिपूर्ण रहे. मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी ऋचा प्रभा, मिथिलेश कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार, जय कृष्णा सिंह, निरंजन कुमार झा, चंद्रशेखर चौधरी सहित प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

हवेली खड़गपुर : खड़गपुर थाना परिसर में रंगों का त्योहार होली एवं रमजान को लेकर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. थानाध्यक्ष ने कहा कि होली और ईद का त्योहार मिल्लत के भाव के साथ मनाएं. उन्होंने कहा कि होली के दौरान डीजे और अश्लील गीत, चोरी छिपे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले के विरुद्ध पुलिस की पैनी नजर रहेगी और कार्रवाई की जायेगी. इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने उपद्रव मचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सूचना देने की बात कही. वहीं बीडीओ प्रियंका कुमारी और सीओ उमेश शर्मा ने दोनों समुदाय के लोगों से त्योहार में अमन, शांति का पैगाम देने की अपील की. मौके पर राजस्व पदाधिकारी आशीष यादव, एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह, कंचन यादव, संतोष ठाकुर, अग्निशमन हवलदार अशोक पांडे, रजनीश झा, मनोज कुमार रघु, रेखा सिंह चौहान, शिवप्रकाश सहित बुद्धिजीवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel