24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ की नोटिस के बाद लोगों ने सड़क किनारे से हटाया अतिक्रमण

संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की सख्ती के बाद अतिक्रमण को हटाया.

सब्जी विक्रेताओं के चंगुल में फंसे यात्री शेड को भी खाली कराने की उठी मांग

संग्रामपुर. संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर चौक पर अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की सख्ती के बाद अतिक्रमण को हटाया. खासकर सड़क किनारे अतिक्रमण कर सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने सीओ की नोटिस के बाद अतिक्रमण को हटाया और लोगों ने राहत की सांस ली. गौरतलब है कि आंबेडकर चौक संग्रामपुर बाजार का एक अतिव्यस्तम स्थान है. जहां से सुल्तानगंज, देवघर और जमुई की ओर जाने वाली तीन प्रमुख रास्ते गुजरती है. इसी वजह से यह स्थान तीन बटिया चौक के नाम से भी जाना जाता है. चौक के समीप यात्रियों की सुविधा के लिए एक यात्री शेड का निर्माण किया गया था. लेकिन बीते कुछ समय से सब्जी विक्रेताओं ने शेड के सामने और सड़क पर अस्थाई रूप से दुकानें लगानी शुरू कर दी थी. इससे सड़क सकरी हो गई थी और लगातार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. इतना ही नहीं यात्री शेड भी गोदाम में तब्दील हो गया था, जिससे यात्री रुकने से कतराते थे. स्थानीय नागरिकों की शिकायत और प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद अंचल अधिकारी निशीथ नंदन ने संज्ञान लेते हुए अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया और सब्जी विक्रेताओं ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें हटा ली. इसके बाद स्थानीय लोगों ने यात्री शेड से भी अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की. नगरवासी गुलाबचंद गुप्ता, प्रवीण कुमार, देवी यादव, सिंटू कुमार, अजय कुमार सहित अन्य ने इस पहल की सराहना की. मांग किया कि किसी व्यक्ति विशेष को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने का नोटिस नहीं बल्कि संग्रामपुर अंबेडकर चौक से लेकर मुख्य बाजार संग्रामपुर तक फैले अतिक्रमण को भी हटाया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel