Bihar News: (हिमांशु सिंह की रिपोर्ट) बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दुल्हन ने शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही अपने प्रेमी संग भागकर सबको चौंका दिया. यह घटना सती स्थान गांव की बताई जा रही है. जहां शादी का माहौल जश्न में डूबा हुआ था. लड़की के पिता अजय मंडल ने बड़े धूमधाम से अपनी बेटी नेहा की शादी की तैयारियां की थीं. बारात संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव से आई थी. दूल्हा अमरजीत मंडल अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शादी करने आया हुआ था.
रसगुल्ला खाकर हाथ धोने गई और प्रेमी संग फरार हो गई
वरमाला की रस्म संपन्न हो चुकी थी और सब कुछ सामान्य लग रहा था. रसगुल्ला खिलाने और हाथ धोने के बहाने नेहा शादी मंडप से बाहर निकली और फिर वापस नहीं लौटी. कुछ देर बाद परिजनों ने जब उसे खोजा तो पता चला कि वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई है.
दुल्हन के इस अचानक कदम से शादी समारोह का माहौल पूरी तरह बदल गया. देर रात तक गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन नेहा और उसका प्रेमी दोनों का कोई पता नहीं चला. थक-हारकर आखिरकार दूल्हा अमरजीत मंडल और उसका परिवार बिना दुल्हन के ही बारात वापस लेकर लौट गया.
Also Read: Patna School Timing: हीट वेव के कारण पटना में बदला स्कूलों का समय, यहां देखें नया टाइम टेबल