– बारिश के बाद बदला मौसम का मिजाज, 28 मई तक गर्मी से राहत
मुंगेरवैसे तो मुंगेर का मौसम 21 मई से ही आसमान में छाये बादलों और दक्षिण पूरबा हवा के कारण खुशनुमा बना है, लेकिन शुक्रवार की सुबह हुयी मूसलाधार बारिश के बाद जहां लोगों को उमस से राहत मिली. वहीं पूरे दिन शहर का मौसम खुशनुमा बना रहा. इस बीच शाम को एक बार फिर आसमान में छाये बादलों और हवाओं ने मौसम को ठंडा बना दिया. इधर मौसम विभाग के अनुसार 28 मई तक जिले में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. जबकि इस दौरान बारिश की संभावना भी है.
शुक्रवार की सुबह मूसलाधार बारिश ने लोगों का स्वागत किया. जिसके बाद मौसम पूरी तरह खुशनुमा बना गया. सुबह 4 बजे से हुयी मूसलाधार बारिश के बाद सुबह 8.30 बजे भी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. हलांकि दोपहर 11 बजे के बाद धूप निकली, लेकिन आसमान में छाये बादलों के कारण पूरे दिन धूप की आंख-मिचौली चलती रही. शुक्रवार को जहां शहर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम ठीक रहने के कारण शुक्रवार को बाजार में भी पूरे दिन भीड़ लगी रही. हलांकि बारिश के बाद शहर में कई स्थानों पर हुये जलजमाव ने लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया, लेकिन बारिश के बाद उमस समाप्त होने से लोगों को राहत मिली.28 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग की मानें तो 28 मई तक मुंगेर में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. जबकि इस दौरान हल्की बारिश भी होगी. मौसम विभाग के अनुसार 24 से 28 मई के दौरान जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहेगी. पूर्वानुमान की अविध में 11 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पूरबा हवा चलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है