धरहरा पे -फिक्सेशन के लिए आंदोलन करना मजबूरी हो चुकी है, क्योंकि शिक्षा विभाग इसे लेकर पूरी तरह लापरवाह बना है. उक्त बातें टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी से शीघ्र विशिष्ट शिक्षकों के पे -फिक्सेशन किये जाने की मांग की गयी है. जनवरी 2025 में ही नियोजित शिक्षक से जिले के हजारों शिक्षकों ने सक्षमता एक परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान दिया है. उन सभी शिक्षकों को वेतन बढ़ने के जगह कम स्केल, कम महंगाई एवं आवास भत्ता का भुगतान किया जा रहा है. जिससे शिक्षक आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. जबकि कई जिलों में पे-फिक्सेशन का काम जारी है, परंतु मुंगेर में अबतक इसे लेकर पत्र भी जारी नहीं किया गया है. जिससे शिक्षकों में घोर निराशा है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द पे-फिक्सेशन नहीं किया जाता है तो शिक्षक आंदोलन के लिये मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है