23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात्रि में आम चोरी करने गये वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत में बीती रात आम के बगीचे में आम की चोरी करने गये 60 वर्षीय बुजुर्ग माधुरी यादव को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया.

वृद्ध की हत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार

असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ पंचायत में बीती रात आम के बगीचे में आम की चोरी करने गये 60 वर्षीय बुजुर्ग माधुरी यादव को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि मृतक के पुत्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात सजुआ गांव निवासी माधुरी यादव सती स्थान गांव के धनंजय सिंह के बगीचे में आम चोरी करने के लिए गया हुआ था, तभी बगीचे में आम की रखवाली कर रहे लोगों ने बुजुर्ग को देख लिया और उसे पकड़ कर लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉ निधि कुमारी ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय एवं अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की जानकारी परिजनों को दी.

मृतक के पुत्र ने दर्ज कराई हत्या की प्राथमिकी

परिजन के अस्पताल पहुंचते ही मृतक माधुरी यादव की पत्नी किरण देवी, पुत्र सुधांशु कुमार एवं परिवार के अन्य सदस्यों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. इस मामले में सुधांशु कुमार ने असरगंज थाना में आवेदन देकर 13 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में उन्होंने कहा कि मेरे पिता माधुरी यादव सती स्थान गांव होते हुए अपने घर सजुआ गांव जा रहे थे. तभी धनंजय सिंह के बगीचा के समीप पहुंचने पर रखवाला रमेश सिंह सहित अन्य ने अचानक चोर-चोर कहकर हल्ला करने लगा और मारपीट शुरू कर दी. हल्ला सुनकर गांव के कई लोग वहां पहुंचे और लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.

हत्या मामले में 13 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में सती स्थान गांव निवासी अभियुक्त कृष्ण मोहन सिंह, प्रताप मंडल, रमेश सिंह, छोटू कुमार एवं नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

धर्मेंद्र कुमार राय, असरगंज थानाध्यक्षB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel