26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिन्हित स्थल के बदले दूसरे जगह बोरिंग व पानी टंकी निर्माण से ग्रामीणों में आक्रोश

हर घर नल-जल योजना के तहत नगर पंचायत तारापुर के वार्ड संख्या 12 गोगाचक में किये गये बोरिंग और टंकी निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है.

तारापुर. हर घर नल-जल योजना के तहत नगर पंचायत तारापुर के वार्ड संख्या 12 गोगाचक में किये गये बोरिंग और टंकी निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. इस मामले में वार्ड पार्षद कुमार सन्नी ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, मुंगेर के कार्यपालक अभियंता व बीडीओ, तारापुर को पत्र लिखकर शिकायत की है और मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वार्ड पार्षद ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन को देते हुए कहा है कि योजना के तहत जहां बोरिंग होना था, उसका स्थान पहले से तय था और यह गांव के ऊंचे स्थान पर किया जाना था, ताकि सभी ग्रामीणों तक जलापूर्ति संभव हो सके, लेकिन बोरिंग और टंकी का निर्माण चिन्हित स्थान पर नहीं कराकर दूसरे स्थान पर करा दिया गया है. जिससे ग्रामीणों को पर्याप्त पानी मिल पाना संभव नहीं है. आवेदन में यह भी बताया है कि पूर्व में भी दो टंकियां लगाई गई थीं. लेकिन वह कारगर साबित नहीं हुआ. अब पुनः गलत स्थान पर टंकी निर्माण किये जाने से ग्रामीणों में असंतोष है. पार्षद ने विभाग से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जाए. ताकि हर घर नल का जल ग्रामीणों के घर तक पहुंच सके और योजना का उद्देश्य पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel