तारापुर. भारतीय सेना की सलामती को लेकर एएनएम स्कूल, तारापुर में प्रशिक्षुओं ने विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया. प्रभारी प्राचार्या नाएमा खान के नेतृत्व में प्रथम व द्वितीय सत्र की एएनएम प्रशिक्षुओं ने स्कूल सभागार में विशेष प्रार्थना सभा कर सीमा पर तैनात वीर जवानों की सलामती और उनके शौर्य को बनाए रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. देशभक्ति से ओत-प्रोत इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने सैनिकों को सलामी दी और उनके अदम्य साहस के लिए आभार जताया. प्राचार्या ने कहा कि हमारे सैनिक ही देश के असली नायक हैं. उन्होंने हर बार यह दिखाया है कि देश की रक्षा के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. हमें उन पर गर्व है और हम उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं. प्रशिक्षुओं ने भी एक स्वर में प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए इस निर्णय की सराहना की और कहा कि अब समय आ गया है कि आतंक के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई हो. भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया कि भारत अपने वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देगा. ऑपरेशन सिंदूर न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि है, बल्कि यह आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण भी है. मौके पर शिक्षक अर्श आलम, शिक्षिका लीली हेंब्रम, दीप्ति भारती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है