मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय में गुरूवार को विश्वविद्यालय के 30 कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी पीओ की वार्षिक बैठक होगी. जिसमें विश्वविद्यालय के एनएसएस अंशदान सहित कई मामलों पर चर्चा होगी. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार करेंगे.एमयू के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को एनएसएस की वार्षिक बैठक होगी. इसमें सभी 30 कॉलेज के एनएसएस पीओ को अनिवार्य रूप से शामिल होना है. बैठक में एनएसएस के कुल 9 मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि बैठक में 100 स्वयंसेवकों एवं गोद लिये गांव या बस्ती की सूची पर चर्चा होगी. इसके अतिरिक्त माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण, केआई और ईएलपी निर्माण, वित्तीय वर्ष 2025-26 में एनएसएस के कार्यक्रमों की सूची, कॉलेज से विश्वविद्यालय को दिये जाने वाले एनएसएस अंशदान, जनवरी से जून 2025 तक एनएसएस के अर्धवार्षिक रिर्पोट, महाविद्यालय स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक व उसके निर्णय के आलोक में किये गये कार्य, सोशल मीडिया प्रबंधन, एनएसएस के प्रशिक्षण सत्र व उसके कार्य सहित अन्य मुद्दे या सुझाव पर चर्चा होगी.
एनएसएस के विश्वविद्यालय अंशदान का मुद्दा होगा विशेष
एमयू में गुरुवार को होने वाले बैठक में कॉलेजों में छात्र-छात्राओं से एनएसएस मद में लिये जाने वाले शुल्क में विश्वविद्यालय अंशदान का मुद्दा विशेष होगा, क्योंकि एमयू द्वारा कई बार एनएसएस मद में विश्वविद्यालय के अंशदान को लेकर कॉलेजों को पत्र भी दिया गया है. बता दें कि वर्तमान में एमयू के अंतर्गत कुल 30 कॉलेजों में एनएसएस संचालित हो रहा है. जिसमें प्रत्येक विद्यार्थियों से नामांकन के समय एनएसएस मद में कुल 50 रुपये का शुल्क लिया जाता है. इसमें 25 रुपये कॉलेज तथा 25 रुपये विश्वविद्यालय का अंशदान होता है, लेकिन एमयू के 30 कॉलेजों में अबतक केवल 18 कॉलेजों द्वारा ही विश्वविद्यालय को अंशदान की राशि दी गयी है. हलांकि इसमें भी सभी 18 कॉलेजों द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में एनएसएस का अंशदान विश्वविद्यालय को नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है