24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम जनता को एकजुट होकर केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का करना चाहिए प्रतिरोध

आम जनता धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर मेहनतकशों की संघर्षशील एकता को कायम करें.

एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) ने जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी मुंगेर – सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ मंगलवार को एसयुसीआई (कम्युनिस्ट) के बैनर तले मुंगेर रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाबजी की. जुलूस मुंगेर बस स्टैंड पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. नेतृत्व पार्टी के जिला सचिव कामरेड कृष्णदेव शाह ने किया. वक्ताओं ने कहा कि आम जनता धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर मेहनतकशों की संघर्षशील एकता को कायम करें. आम जनता को एकजुट होकर केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों का पुरजोर प्रतिरोध करना चाहिए. आंदोलन के रास्ते पर चलने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है. हमारे देश में गरीबों की विशाल जनसंख्या तथा मुट्ठी भर अति धनवानों के बीच असमानता की खाई तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में हमें देश के आम लोगों की एकजुटता बनाए रखनी होगी. जिन मांगों को लेकर जुलूस निकाला गया. उसमें संघर्षों से अर्जित 29 श्रम कानून की जगह चार श्रम संहिता को रद्द करने, सार्वजनिक क्षेत्र और सरकारी उद्धमों का निजीकरण बंद करने, पिछले दरवाजे से निजीकरण का नया प्रारूप “राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन ” को रद्द करने, बिजली संशोधन विधेयक 2023 को वापस लेने, स्मार्ट मीटर लगाना बंद करने,काम के घंटे में वृद्धि न करने, कर्मचारी विरोधी राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली /एकीकृत पेंशन योजना को वापस लेने व पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग शामिल थी. जबकि अस्थाई प्रकृति के कामों में ठेकेदारी प्रथा और अस्थाई नियुक्तियां बंद करने मांग की गई. जुलूस में रविंद्र मंडल, कामेश्वर रंजन, विकास कुमार, भारत मंडल, उत्तम दास, नारायण यादव, प्रियंका देवी, पार्वती देवी, गुड़िया कुमारी, सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel