22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असामाजिक तत्वों ने गोदाम में लगायी आग, एक गिरफ्तार

वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी बेलदार टोली में शनिवार की मध्य रात्रि उमेश बिंद के टेंट हाउस गोदाम में आग लग गयी.

अग्निशमन दस्ता की टीम ने बुझायी आग, लाखों की संपत्ति राख

मुंगेर. वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के दो नंबर गुमटी बेलदार टोली में शनिवार की मध्य रात्रि उमेश बिंद के टेंट हाउस गोदाम में आग लग गयी. जिसमें टेंट हाउस का पूरा सामान जल कर राख हो गया. इसकी कीमत लगभग 10 लाख बतायी जा रही है. पीड़ित दुकानदार ने वासुदेवपुर थाने में लिखित शिकायत की है. जिसमें मुहल्ले के ही दो भाईयों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपित बबलू बिंद को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि शहर के दो नंबर गुमटी निवासी उमेश बिंद टेंट हाउस का कारोबार करता है. उसने दो नंबर गुमटी बेलदार टोली में एक गोदाम बना रखा है. शनिवार की रात गोदाम में आग लग गयी. धीरे-धीरे आग की लपटें जब तेज हुई तो लोगों का ध्यान उधर गया और मुहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी. सूचना पर वासुदेवपुर थाना और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इधर उमेश बिंद ने गोदाम में अगलगी को लेकर वासुदेवपुर थाने में लिखित शिकायत की. उसने कहा कि हमलोग धमाके की आवाज सुनकर गोदाम के पास पहुंचे, तो देखा कि गोदाम में से आग की लपटें निकल रही है. उन्होंने मुहल्ले के ही राजो बिंद के बेटे बबलू बिंद व दीपक बिंद एवं लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के लखना निवासी नागेश्वर बिंद के पुत्र सोनू कुमार पर बम फेंक कर गोदाम में आग लगाने का आरोप लगाया.

एक आरोपित गिरफ्तार, अन्य की खोज जारी

वासुदेवपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार मंडल ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी बबलू बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel