– राज्य सरकार द्वारा सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के निर्णय को लेकर मुंगेर के असरगंज तथा जमुई के चकाई में खुलगा डिग्री कॉलेज
मुंगेरराज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने के सरकार के निर्णय को मुंगेर विश्वविद्यालय ने मूर्त रूप देना प्रारंभ कर दिया है. इसके तहत जहां जून के प्रथम स्प्ताह में ही मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड एवं जमुई जिले के चकाई प्रखंड में डिग्री कॉलेज के लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. वहीं अब इन दोनों डिग्री कॉलेजों के लिए सरकार द्वारा शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के पदों का सृजन भी कर दिया गया है. जिसके लिये शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने महालेखाकार पटना को पत्र भी भेज दिया है.
बता दें कि 5 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब मुंगेर आये थे तो उन्होंने असरगंज प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की थी. बाद में सरकार ने यह निर्णय लिया कि राज्य के सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जायेंगे. जिसके आलोक में जून माह में ही शिक्षा विभाग के निर्देश पर विभाग के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम पटना के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार एवं मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने मुंगेर जिले के असरगंज तथा जमुई जिले के चकाई में डिग्री कॉलेज के लिए जमीन प्रक्रिया को संपन्न किया. इसमें जहां असरगंज प्रखंड में असरगंज-मासूमगंज मुख्य मार्ग में पांच एकड़ भूमि का चयन किया गया है. इस मामले में संबंधित भूमि के रैयतों ने भी अपनी सहमति प्रदान की है. जबकि चकाई प्रखंड में चकाई-देवघर मुख्य मार्ग माधोपुर गांव के समीप भूमि का चयन किया गया है.असरगंज डिग्री कॉलेज के लिए 53 शिक्षक व 13 कर्मियों का पद सृजित
मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मुंगेर जिले के असरगंज तथा जमुई जिले के चकाई में डिग्री कॉलेज खोला जा रहा है. दोनों डिग्री कॉलेज के लिए सरकार ने पद सृजन भी कर दिया है. इसमें असरगंज डिग्री कॉलेज के लिए प्राचार्य सहित 19 विषयों में कुल 53 शिक्षकों के पदों का सृजन किया गया है. जबकि 13 शिक्षकेत्तर कर्मियों के पदों का सृजन किया गया है. इसमें उच्च वर्गीय लिपिक के 2, निम्न वर्गीय लिपिक के 3, सहायक पुस्तकाध्यक्ष का एक तथा लेबोरेट्री तकनीशियन अथवा लैब इंचार्ज के कुल 7 पद सृजन किये गये हैं.चकाई डिग्री कॉलेज के लिये भी 53 शिक्षक व 13 कर्मियों का पद सृजित
इधर एमयू के अंतर्गत आने वाले जमुई जिले के चकाई डिग्री कॉलेज के लिए भी सरकार ने पद सृजित कर दिया है. इसमें चकाई डिग्री कॉलेज के लिए प्राचार्य सहित 19 विषयों में कुल 53 शिक्षकों के पदों का सृजन किया गया है. जबकि 13 शिक्षकेत्तर कर्मियों के पदों का सृजन किया गया है. इसमें उच्च वर्गीय लिपिक के 2, निम्न वर्गीय लिपिक के 3, सहायक पुस्तकाध्यक्षक का एक तथा लेबोरेट्री तकनीशियन अथवा लैब इंचार्ज के कुल 7 पद सृजन किये गये हैं.कहते हैं डीएसडब्लूय
डीएसडब्लूय प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि दोनों डिग्री कॉलेजों के लिये जमीन का चयन कर पूर्व में ही शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है. जल्द ही दोनों चयनित जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ होगी. इस बीच सरकार द्वारा भी दोनों डिग्री कॉलेजों के लिये पद सृजन कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है