लखीसराय.
सूबे के डिप्टी सीएम सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के पहल पर नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने जिले के तीन पोखरों के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस संबंध में मंत्री जीवेश कुमार के द्वारा डिप्टी सीएम श्री सिन्हा को पत्र भेजकर सूचना दी है. जिसमें कहा गया है कि लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अष्टघट्टी पोखर का जीर्णोद्धार पथ एवं छठ घाट का निर्माण कार्य के लिए दो करोड़ सात लाख एवं संसार पोखर का जीर्णोद्धार पथ एवं छठ घाट का निर्माण कार्य दो करोड़ 63 लाख रुपये कराये जाने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गयी है. वहीं नगर परिषद बड़हिया वार्ड नंबर 20 अंतर्गत सार्वजनिक इंदु पोखर में घाट का निर्माण के लिए आठ लाख 85 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है