मुंगेर जिले में संचालित 64 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए चयनित जमीन को सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. वहीं इन एचडब्लूसी के लिये चयनित जमीन का सीमांकन कराने का निर्देश प्रभारी सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश ने संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया है. सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व में जिले में संचालित 64 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये जमीन का चयन इसके प्रशासनिक स्वीकृति के लिये सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. वहीं इन 64 एचडब्लूसी के लिये चयनित जमीन का सीमांकन कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है. जो संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारी से संपर्क स्थापित कर जमीन का सीमांकन करना सुनिश्चित करेंगे. जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने बताया कि जिन 64 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये चयनित जमीन को सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उसमें 8 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं. इसमें तारापुर प्रखंड का एपीएचसी बैजलपुर, जमालपुर प्रखंड का एपीएचसी बहादुरपुर, धरहरा प्रखंड का एपीएचसी बंगलवा, एपीएचसी सुंदरपुर, खड़गपुर प्रखंड का एपीएचसी मुजफ्फरगंज, एपीएचसी पोखरिया तथा संग्रामपुर प्रखंड का एपीएचसी रामपुर शामिल है. जबकि जिन 58 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये चयनित जमीन को सरकार से प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उसमें असरगंज प्रखंड के 6, संग्रामपुर प्रखंड के 13, तारापुर प्रखंड के 9, जमालपुर के 2, सदर प्रखंड के 7, हवेली खड़गपुर प्रखंड के 9. धरहरा प्रखंड के 9. बरियारपुर प्रखंड के 5 तथा टेटियाबंबर प्रखंड के 4 एचडब्लूसी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है