21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति हो गयी ठप

उपभोक्ता होते रहे परेशान

मुंगेर. मेंटनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद हल्की बारिश और हवा के झोंके को भी विद्युत आपूर्ति सेवा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है. गुरुवार को तो बारिश शुरू होते ही शहर से लेकर गांव तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. इसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. गुरुवार की रात आठ बजे तक विद्युत सेवा बहाल नहीं हो सकी थी.

सात बजे से ही दुकान होने लगी बंद

बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब पांच बजे से बारिश शुरू हुई. बारिश की बूंदा-बांदी शुरू होते ही शहर में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. एक-दो फीडर नहीं, बल्कि अधिकांश फीडरों से बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली नहीं रहने के कारण शाम होते ही बाजार क्षेत्र में अंधेरा छा गया. शाम सात बजते ही धीरे-धीरे बिजली नहीं रहने के कारण बाजार सिमटने लगा. फुटपाथी दुकानदारों ने तो इसी समय अपनी दुकान समेट ली. वहीं दुकान व प्रतिष्ठान का भी शटर गिरने लगा. रात आठ बजे अधिकांश दुकानें बंद हो गयी. इधर बाजार में अंधेरा छा जाने के कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना. लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. यह हालात सिर्फ शहर की नहीं रही. नंदलालपुर विद्युत सब स्टेशन से जुड़े पोषक क्षेत्र का भी यही हाल रहा. बारिश शुरू होते ही नंदलालपुर, कटरिया, शीतलपुर, शिवगंज, दरियारपुर उस क्षेत्र के अधिकांश गांवों में अंधेरा का साम्राज्य रहा. एक तो बारिश और ऊपर से अंधेरा रहने से शहर से लेकर गांव तक लोग हलकान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel