27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा चयन में गड़बड़ी मामले में सिविल सर्जन ने बनायी दो सदस्यीय जांच कमिटी

जिसके बाद बीडीओ द्वारा की गई जांच में चयन प्रक्रिया में कई नियमों की अनदेखी की पुष्टि हुई.

– संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला पंचायत में आशा चयन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने की थी शिकायत

मुंगेर

संग्रामपुर प्रखंड के ददरीजाला पंचायत में आशा चयन मामले में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत किये जाने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को रिर्पोट दी गयी है. जिसे लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर सिविल सर्जन डा. रामप्रवेश प्रसाद द्वारा दो सदस्यीय कमिटी बनायी गयी है. जिसे मामले की जांच कर रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के ददरीजाला पंचायत में आशा के चयन में भारी अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनीश रंजन से की गयी थी. जिसके बाद बीडीओ द्वारा की गई जांच में चयन प्रक्रिया में कई नियमों की अनदेखी की पुष्टि हुई. जिसके आधार पर बीडीओ द्वारा जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति अरविंद कुमार वर्मा से चयन रद्द करने की अनुशंसा की गयी. जिसके बाद डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने दो सदस्यीय कमिटी बनायी है. जिसमें जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. ध्रुव कुमार तथा जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम निखिल राज को शामिल है. सिविल सर्जन ने बताया कि कमिटी को जल्द से जल्द मामले की जांच कर रिर्पोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

आशा चयन में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने की थी शिकायत

विदित हो कि ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर शिकायत की गयी थी. जिसे लेकर बीडीओ सके जांच प्रतिवेदन के अनुसार पंचायत के मकनपुर, जाला और महेशपुर गांव में आशा के चयन में न तो प्रचार-प्रसार किया गया और न ही चयन सूचना प्रखंड कार्यालय में चिपकाई गई. मार्गदर्शिका के अनुसार आशा चयन हेतु संबंधित टोले या गांव में आमसभा आयोजित करना अनिवार्य है, परंतु इस नियम का भी पालन नहीं किया गया. महेशपुर गांव की एक विधवा आवेदिका ने शिकायत में कहा कि चयन बैठक में उनके आवेदन की रिसीविंग नहीं दी गई और उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel