संग्रामपुर . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संग्रामपुर में मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से पहुंची आशा कार्यकर्ताओं को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, कालाजार एवं फाइलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों की रोकथाम, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी गई. साथ ही आगामी परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस. राय ने कहा कि डेंगू से बचाव ही इसका सबसे बेहतर उपाय है. उन्होंने बताया कि डेंगू फैलाने वाला एडिस मच्छर दिन के समय काटता है और साफ व ठहरे पानी में पनपता है. इसलिए घरों व आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई रखें. विशेष रूप से पानी से भरे गमले, टायर, नारियल के खोल, कूलर, एसी ट्रे, टंकी की नियमित सफाई करें. डब्लूएचओ के मॉनिटर राजीव चंद्रा ने बताया कि इन बीमारियों के लक्षणों की सही पहचान कर समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सकता है. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों एवं सदर अस्पतालों में इन बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है. इसलिए क्षेत्र में ऐसे रोगी पाये जाते हैं तो उसका इलाज अस्पतालों में कराना सुनिश्चित करें. मौके पर बीसीएम नीतू कुमारी, हेल्थ मैनेजर सत्येंद्र कुमार सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है