युवक की हत्या के बाद बरियारपुर में गैंगवार की बढ़ी संभावना, पुलिस बरत रही एहतियात
बरियारपुर.
महदेवा बीआरसी भवन के समीप रविवार की रात महदेवा निवासी युवक आशीष कुमार की गोली मारकर हत्या के पीछे का कारण पूर्व से चली आ रही बर्चस्व की लड़ाई को बताया जा रहा है. लेकिन घटना के 24 घंटे बात भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. हालांकि बताया जा रहा कि शव के दाह-संस्कार में समय लगने के कारण सोमवार की देर शाम तक परिजनों ने लिखित शिकायत थाना में नहीं की थी. जबकि युवक की हत्या के बाद एक बार फिर से बरियारपुर में गैंगवार की संभावना बढ़ गयी है. हालांकि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि महदेवा निवासी नेपाली मंडल का 26 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार की अपराधियों ने पीछे से गोली मार कर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह बरियारपुर पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये. बरियारपुर गंगा घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया. बर्चस्व की लड़ाई में हुई आशीष की हत्या, 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहींस्टैंड विवाद में पूर्व से चल रही लड़ाई
आशीष हत्याकांड को स्टैंड विवाद में पूर्व से चली आ रही बर्चस्व की लड़ाई से जोड़ कर देखा जा रहा है. बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व जिला परिषद स्टैंड को लेकर हुए विवाद में भीषण गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें कचहरी टोला एकाशी निवासी पंकज मंडल एवं गांधीपुर निवासी रंजन कुमार की कर दी गयी थी. कहा जाता है कि उसी हत्याकांड का बदला लेने के उद्देश्य से उस ग्रुप द्वारा आशीष कुमार की हत्या की गई है. क्योंकि उस हत्याकांड का मास्टर माइंड मृतक का रिश्तेदार है जो अभी उस दोहरे हत्याकांड में जेल में बंद है.सोमवार को थी शादी की सालगिरह, घर में पसरा है मातम
बरियारपुर.
बताया जाता है कि मृतक आशीष के शादी की सालगिरह सोमवार को थी. जिसकी तैयारी घर में चल रही थी. लेकिन इसी बीच अपराधियों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दिया. जिसके कारण उत्सवी माहौल वाले घर में मातम पसर गया है. मृतक की पत्नी लक्की कुमारी शव घर पहुंचते ही शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रो रही थी. उसके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा. मृतक की मां प्रेमा देवी सहित उसके भाई धीरज कुमार, नीतीश कुमार एवं आकाश कुमार का भी रोरो कर बुरा हाल था.बोले थानाध्यक्ष
बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव के दाह-संस्कार में परिवार के सदस्य व्यस्त है. जिसके कारण अब तक परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं किया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वैसे पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है. हत्याकांड का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा. एक भी अपराधी नहीं बचेंगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है