24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विभाग ने मांगा शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों का रोस्टर

शिक्षा विभाग ने मुंगेर विश्वविद्यालय से सभी अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक व कर्मियों का रोस्टर मांगा है.

मुंगेर. शिक्षा विभाग ने मुंगेर विश्वविद्यालय से सभी अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक व कर्मियों का रोस्टर मांगा है, जिसमें कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के कुल स्वीकृत पद, कार्यरत शिक्षक व कर्मी सहित रिक्त पदों के साथ रोस्टर मांगा गया है. जिसे लेकर एमयू ने अपने सभी अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र भेजकर उक्त जानकारी विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग ने शिक्षक व कर्मियों का रोस्टर मांगा है, जिसके लेकर पूर्व में ही कुलपति प्रो. संजय कुमार ने प्राचार्यों के बैठक के दौरान कॉलेजों को शिक्षकेत्तर कर्मियों की सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था, जबकि विभाग के निर्देशानुसार कॉलेज में कार्यरत शिक्षक, कुल स्वीकृत पद व रिक्त पदों की सूची विश्वविद्यालय को देने को कहा गया है. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षक व कर्मियों का रोस्टर तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. विदित हो कि एमयू में साल 2023 के रिपोर्ट के अनुसार 17 अंगीभूत कॉलेजों में तृतीय वर्ग श्रेणी के शिक्षकेत्तर कर्मियों की कुल संख्या 388 है. जिसके विरुद्ध साल 2023 तक कुल कार्यरत शिक्षकेत्तर कर्मियों की संख्या 130 थी, जबकि कुल रिक्त पद की संख्या 258 थी. वहीं 17 अंगीभूत कॉलेजों में तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग श्रेणी के कुल 199 कर्मी कार्यरत हैं. इसके अतिरिक्त एमयू में शिक्षकों का कुल 489 पद स्वीकृत है. जिसके विरुद्ध 255 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि 234 पद रिक्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel