22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षण में मिली जानकारी को गहनता से करें आत्मसात : एसपी

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को जिले में योगदान देने वाले नव नियुक्त आरक्षियों का पुलिस लाइन सभागार में विशेष क्लास आयोजित की.

मुंगेर. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने शुक्रवार को जिले में योगदान देने वाले नव नियुक्त आरक्षियों का पुलिस लाइन सभागार में विशेष क्लास आयोजित की, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से कहा कि आपलोगों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. खाखी वर्दी की गरिमा आप पर ही निर्भर करता है. आपको प्रशिक्षण के दौरान खाखी वर्दी के बारे में बताया जायेगा. क्या करना है और क्या नहीं करना है, यह जानकारी दी जायेगी. किस परिस्थिति में क्या करना है इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा. आप किस तरह से स्वस्थ्य रहें और चुस्त-दुरुस्त पुलिसकर्मी के रूप में जाने जायेंगे, यह प्रशिक्षण में बताया जायेगा. इसलिए प्रशिक्षण में मिली जानकारी को गहनता से आत्मसात करें. उन्होंने कहा कि यही प्रशिक्षण आपको बेहतर पुलिसकर्मी साबित करेंगा. उन्होंने नवनियुक्त सिपाहियों को कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से काम करने का पाठ पढ़ाया. साथ ही नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को जनता के प्रति संवेदनशील रहने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel