जमालपुर. 73454 डाउन जमालपुर-तिलरथ डेमू ट्रेन से यात्रा आरंभ करने वाली एक महिला रेल यात्री से जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर शनिवार को उच्चकों ने चेन छिनने का प्रयास किया. लेकिन अन्य रेल यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया और भीड़ ने जमकर उसकी पिटाई की. हालांकि वह मौका मिलते ही भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार 73461 अप मानसी-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन शनिवार को अपने निर्धारित समय से लगभग 3:45 घंटे विलंब से चलकर संध्या 16:05 बजे जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में रेल यात्री प्लेटफार्म संख्या चार पर थे. जिसके कारण काफी भीड़ थी. यही ट्रेन जमालपुर से 73454 डाउन बनकर तिलरथ के लिए रवाना होती है. इसी क्रम में जब एक महिला ट्रेन पर सवार हो रही थी. तब एक उचक्के ने उनके गले से चेन झपट लिया. इसके बाद महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर अन्य रेल यात्रियों ने उक्त किशोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे. इसी बीच मौके का फायदा उठाकर वह उचक्का रेल यात्रियों को चकमा देते हुए वहां से भाग खड़ा हुआ. यह घटना शनिवार की संध्या लगभग 16:30 की है. हालांकि उस वक्त प्लेटफार्म संख्या चार पर न तो कोई रेल पुलिस का जवान था और न ही कोई रेलवे सुरक्षा बल का कर्मचारी वहां मौजूद था. जिसके कारण उचक्का फरार होने में सफल रहा. रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्हें नहीं है और न ही इस मामले में किसी पीड़ित द्वारा कोई आवेदन दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है