23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने बालिका शिक्षा, घरेलू हिंसा व स्वरोजगार पर जागरूकता को बताया जरूरी

संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बालिका शिक्षा, स्वरोजगार पर जागरूकता एवं घरेलू हिंसा पर जोर दिया.

हवेली खड़गपुर/संग्रामपुर. संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बालिका शिक्षा, स्वरोजगार पर जागरूकता एवं घरेलू हिंसा पर जोर दिया. शनिवार को खड़गपुर एवं संग्रामपुर में विभिन्न जीविका ग्राम संगठनों द्वारा आयोजित महिला संवाद में महिलाओं ने अपनी आकांक्षाओं को प्रदर्शित की और क्षेत्र के विकास में अपने अहम सुझाव दिए.

हवेली खड़गपुर :

सत्यम, ममता, चंदा एवं लक्की जीविका महिला ग्राम संगठन दरियापुर-1, गंगटा, रमनकाबाद पूर्वी एवं रमनकाबाद पश्चिमी में महिला संवाद का आयोजन किया गया. संवाद का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देना और महिलाओं को मंच प्रदान कर विकास में उनकी आकांक्षाओं को जानना. महिलाओं ने घरेलू हिंसा, बालिका शिक्षा और स्वरोजगार पर जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया. साथ ही हर घर नल-जल योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, हाई स्कूल, आवास योजना, हर ग्राम संगठन का भवन, बैंक ब्याज दर में कमी, वृद्धा पेंशन, सोलर लाइट, कुटीर उद्योग, कोल्ड स्टोरेज एवं सिंचाई सुविधाओं से संबंधित मांगों को प्रमुखता से रखी. मौके पर राम देव कुमार सुमन, साक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी, महेश कुमार, श्याम सुंदर, दिनकर कुमार, चंदा कुमारी सहित जीविका दीदी मौजूद थी.

संग्रामपुर :

प्रखंड के बढ़ौनियां पंचायत स्थित मां काली मंदिर परिसर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में क्षेत्र की लगभग 250 जीविका दीदियों ने सक्रिय भागीदारी निभायी. संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं के नाम भेजे गए संदेश पत्र के वाचन से किया गया. तत्पश्चात महिलाओं को सरकार की महिला एवं बाल विकास से संबंधित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी और एलईडी वैन के माध्यम से योजनाओं का जीवंत प्रसारण किया गया. इन योजनाओं में मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, साइकिल योजना, महिला उद्यमिता योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, किशोरी स्वास्थ्य योजना, सतत जीविकोपार्जन योजना, दीदी की रसोई, सिलाई सेंटर, कस्टम हायरिंग सेंटर, दीदी का अधिकार केंद्र जैसी कई पहल शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel