22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जागरूकता रैली निकाल लोगों को परिवार नियोजन के प्रति किया जागरूक

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 से 29 मार्च तक मनाये जाने वाले परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी.

मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 से 29 मार्च तक मनाये जाने वाले परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को एएनएम स्कूल की छात्राओं द्वारा सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसे सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रैली में शामिल छात्राएं परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां हाथ में लेकर बाजार का भ्रमण कर लोगों को फैमिली प्लानिंग के प्रति जागरूक किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल में मिशन परिवार विकास अभियान का शुभारंभ भी किया गया. सिविल सर्जन ने कहा कि परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के तहत सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर योग्य दंपतियों का महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी किया जाएगा. दंपति के बीच बच्चों के बीच कम से कम तीन साल के अंतराल के लिए निरोध, ओरल पिल्स, अंतरा वितरित की जाएगी. 10 से 16 मार्च तक चले संपर्क अभियान के दौरान घर-घर जाकर योग्य दंपतियों का सर्वे कर लाभार्थियों को पंजीकृत किया गया है. पखवारा के दौरान एक हजार महिला बंध्याकरण एवं 50 पुरुष नसबंदी किये जाने का लक्ष्य दिया गया है. मौके पर उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज, यूनिसेफ के अमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel