मुंगेर – एमयू अपने दो कॉलेजों में संचालित बी-फॉर्मा की परीक्षा बुधवार से आरंभ कर रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा केएसएस कॉलेज, लखीसराय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि सत्र 2020-24 बी-फॉर्मा सेमेस्टर-6 के साथ सेमेस्टर 1 से 5 के सभी बैकलॉग की परीक्षा 19 फरवरी से केएसएस कॉलेज, लखीसराय परीक्षा केंद्र पर ली जायेगी. जो 5 मार्च तक प्रतिदिन दो पालियों में होगी. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. वहीं उक्त सत्र के लिये एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है.
———————————————————-20 फरवरी तक वोकेशनल विषयों का रजिस्ट्रेशन
मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2024-27 बीबीए सेमेस्टर-2 के लिये 17 फरवरी से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ किया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों सत्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 फरवरी से आरंभ किया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जिसके बाद विद्यार्थी 300 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे.——————————————–
बीएड पार्ट-1 का रजिस्ट्रेशन आरंभमुंगेर – एमयू अपने सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 के लिये 17 फरवरी से रजिस्ट्रेशन आरंभ कर चुका है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि बीएड पार्ट-1 के विद्यार्थियों को 17 से 22 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को पहले अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना होगा. जिसके बाद विद्यार्थी 1 हजार रूपये का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करेंगे.
———————————————–कल तक बीएड के लिये पोर्टल पर डाटा अपलोड
मुंगेर – एमयू अपने सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये यूएमआईएस पोर्टल पर डाटा इंट्री को लेकर मंगलवार से दोबारा मौका दिया जा रहा है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि 18 और 19 फरवरी के बीच उक्त सत्र के विद्यार्थी 300 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुये अपने यूजर आईडी पासवर्ड की मदद से डाटा अपलोड कर सकते हैं. विद्यार्थी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है