जमालपुर. 15734 डाउन भटिंडा-बालूरघाट फरक्का एक्सप्रेस सोमवार को भी लगभग चार घंटे विलंब से जमालपुर पहुंचे. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 3:50 बजे है, परंतु यह ट्रेन 7:49 बजे जमालपुर पहुंची. इसके अतिरिक्त 12253 डाउन यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस भी लगभग सवा घंटा लेट से जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 7:34 बजे है, परंतु यह ट्रेन 8:52 बजे जमालपुर आयी. इससे पहले 73426 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:45 बजे से लगभग 2 घंटे लेट रात्रि 1:55 बजे जमालपुर पहुंची. इसके साथ ही मालदा टाउन से आनंद विहार जाने वाली 03435 अप समर स्पेशल ट्रेन लगभग डेढ़ घंटे लेट चली. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 13:50 बजे है, परंतु यह ट्रेन 15:30 बजे जमालपुर आयी. ऐसा ही हाल भागलपुर से नयी दिल्ली जाने वाली 04067 अप समर स्पेशल ट्रेन का रहा. यह ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय अपराह्न 15:50 बजे है, पर यह ट्रेन संध्या 17:15 बजे जमालपुर आयी. इस दौरान ट्रेनों के विलंब परिचालन से रेलयात्री परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है