असरगंज पुलिस ने चोरी हुई 55 बैट्रियों में से 52 बैट्री को किया बरामद
असरगंज. जमालपुर-सुल्तानगंज रेलखंड पर अवस्थित खड़िया पिपरा हॉल्ट के समीप पावर सप्लाई बैट्री रूम से तीन दिन पूर्व चोरों ने 55 बैट्रियों की चोरी कर ली थी. चोरी की गई बैट्रियों को असरगंज थाना पुलिस ने अद्रास गांव के समीप पुल के नीचे से सोमवार को बरामद किया. असरगंज पुलिस एवं रेल पुलिस ने वीडियो फुटेज को भी खंगाला. लेकिन चोर की शिनाख्त नहीं हो पाई. इस संबंध में सुल्तानगंज के आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि बीते 26 अप्रैल को खड़िया पिपरा हॉल्ट पावर सबस्टेशन से चोरों द्वारा 55 बैट्रियों की चोरी कर ली गयी थी, जिसकी कीमत लगभग एक लाख है. चोरी की गयी बैट्री के संबंध में सोमवार को मकवा पंचायत के सरपंच उदयानंद उदय द्वारा असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय को सूचना दी गयी कि गांव के बाहर अद्रास पुल के नीचे बड़ी मात्रा में बैट्री फेंकी हुई है. सूचना पाते ही आरपीएफ एवं असरगंज पुलिस अद्रास गांव स्थित पुल के समीप पहुंची और चोरी हुई 55 बैट्रियों में से 52 बैट्रियों को बरामद किया. वहीं चोरों का पता लगाने के रेल पुलिस अनुसंधान कर रही है. मौके पर असरगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष मो. हसीब, सुल्तानगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर, एसआइ पीयूष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है