मुंगेर
मुंगेर विश्वविद्यालय अपने 7 कॉलेजों में पढ़ाये जाने वाले वोकेशनल कोर्स के बीसीए सेमेस्टर-1, 3 तथा 5 की परीक्षा 8 जुलाई से ली जायेगी. जिसके लिये दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां 18 जुलाई तक प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. इसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है.परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीसीए सेमेस्टर-1, 3 और 5 की परीक्षा 8 जुलाई से ली जायेगी. जो 18 जुलाई तक होगी. परीक्षा के लिये कुल दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जहां प्रतिदिन दो पालियों में परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5 बजे तक ली जायेगी. उन्होंने बताया कि उक्त सत्र की परीक्षा के लिये जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जायेगा. जिसे विद्यार्थी अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकेंगे.
परीक्षा का शेड्यूल
तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
8.7.2025 कंप्यूटर फंडामेंटल एंड प्रोग्रामिंग वेबसाइट डेवलपमेंट एंड कॉमर्सियल एप्लीकेशन9.7.2025 ओओपीएस विथ सी कंप्यूटर फंडामेंटल एंड ऑर्गेनाइजेशन10.7.2025 गणित-1 सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
11.7.2025 ओओपीएस विथ जावा प्रोग्रामिंग टेकनिक यूजिंग12.7.2025 गणित-2 नेट प्रोग्रामिंग
14.7.2025 कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर अंग्रेजी कम्यूनिकेशन15.7.2025 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सपी फॉर ऑफिस एएसपी नेट
16.7.2025 डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम गणित17.7.2025 प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट
18.7.2025 कंप्यूटर ग्राफिक्स प्रोग्रामिंग विथ एएनएसआई एंड टर्बाे सी————————-
बॉक्स————————-
परीक्षा केंद्र
परीक्षा केंद्र इन कॉलेज के विद्यार्थी देंगे परीक्षा
आरडी कॉलेज, शेखपुरा आरडी कॉलेज, शेखपुरा, एसके कॉलेज, लोहंड,एसकेआर कॉलेज, बरबीधा
आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर, बीआरएम कॉलेज, मुंगेर,आरएस कॉलेज, तारापुर, इंटरनेशनल कॉलेज, घोसैठ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है