24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक लगाने से मनाने करने पर दुकानदार से मारपीट

पिस्तौल व मैगजीन पुलिस ने किया बरामद

तारापुर. दुकान के सामने बाइक लगाने से मना करना दुकानदार को काफी महंगा पड़ा. बाइक लगाने वाले ने गाली-गलौज करते हुए दुकानदार की दुकान में घुसकर पिटाई कर दी और पिस्तौल दिखाकर अंजाम भुगतने की धमकी दी. आसपास के लोगों के पहुंचने पर अपराधी भाग खड़ा हुआ और भागने के क्रम में अपराधी की पिस्तौल व मैगजीन वहीं गिर गयी, जिसे पुलिस ने बरामद किया. मामला तारापुर थाना क्षेत्र के गोगाचक-तेलडीहा मार्ग की है. बताया जाता है कि गोगाचक-तेलडीहा मार्ग में गोगाचक निवासी रंजीत कुमार सिंह चाय-नाश्ता की दुकान चलाता है. मंगलवार को तिलडीहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. इसी क्रम में नयाटोला धोबई निवासी अंकुश कुमार अपने आठ साथी के साथ चार बाइक से आया और रंजीत की दुकान के बांस से सटाकर बाइक लगा दी, जिससे बांस गिर गयी. इस पर रंजीत ने कहा कि गाड़ी आगे बढाकर लगाओ. इतना कहते ही अंकुश एवं उसके साथियों ने गाली-गलौज किया और अंजाम भुगतने की धमकी देकर चला गया. फिर शाम में अंकुश अपने साथियों के साथ आया और दुकानदार रंजीत के साथ हाथापाई करते हुए पिस्तौल निकाल कर गोली चलाने का प्रयास किया. लेकिन पिस्तौल का मैगजीन गिर गया. आसपास के लोग मारपीट होते देख वहां पहुंचे तो वे लोग पिस्तौल का मैगजीन वहीं छोड़कर भाग गये. तब रंजीत ने इसकी सूचना तारापुर पुलिस को दी और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मैगजीन व दो गोली बरामद की. इस मामले में रंजीत कुमार सिंह ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने कहा कि एक पिस्तौल का मैगजीन एवं दो गोली, जिस पर केएफ 7.65 लिखा हुआ बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel