मुंगेर.
टेटियाबंबर प्रखंड में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर समेकित बाल विकास परियोजना के तहत प्रत्येक माह टेक टू होम राशन दिवस पर पोषक क्षेत्र के गर्भ धात्री एवं बच्चों को पोषाहार दिया जाता है. सोमवार को टेक होम राशन दिवस पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 81, 48, 49, 21 पर एफआरएस सिस्टम लागू नहीं किये जाने से दर्जनों लाभुक पोषाहार से वंचित रह गया. कई सेविकाओं ने बताया की एफआरएस सिस्टम की प्रक्रिया जटिल रहने के कारण लाभुक वंचित रह जाते है. सीडीपीओ अमन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार बाल विकास मंत्रालय के आदेश पर सिस्टम लागू किया गया है. सिस्टम के अनुसार सभी सेविका को केंद्र के पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों को पोषाहार वितरण की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है