25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महादलित टोलों में लगेगा विशेष विकास शिविर, 22 योजनाओं का मिलेगा लाभ

जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रखंड स्थित सभी पंचायतों के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा.

हवेली खड़गपुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुसूचित जाति-जनजाति समुदाय के समग्र विकास के लिए प्रखंड स्थित सभी पंचायतों के महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर लगाया जायेगा. इसकी शुरुआत आगामी 19 अप्रैल से की जाएगी. शिविर की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में बीडीओ प्रियंका कुमारी ने बैठक की. बीडीओ ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा सर्वांगीण विकास के लिए उठाए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सर्व-सुलभ कराना है. साथ ही अभियान चलाकर कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 19 अप्रैल से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विशेष विकास शिविर लगाकर किया जाएगा. यह शिविर सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास शिविर तब तक लगाया जाएगा जब तक इस कार्यक्रम से सभी लाभुक आच्छादित न हो जाएं. शिविर में 22 योजनाओं का लाभ सभी योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराया जाना है. जिसमें राशन कार्ड, आवास योजना, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कौशल विकास, विश्वकर्मा योजना, विभिन्न प्रकार के पेंशन, स्वास्थ्य व कृषि विभाग की योजना, हर घर नल जल सहित अन्य संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाना है. मौके पर बीएओ राजीव रंजन, बीडब्लूओ, विकास मित्र, कृषि समन्वयक विजय कुमार, संजीव कुमार, किसान सलाहकार शशि कुमार, सुदीप कुमार, संजीव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel