प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 परीक्षा शेड्यूल में बांग्ला विषय की जानकारी नहीं होने पर छात्र नेता सुमित कुमार ने आपत्ति दर्ज की है. इसके साथ ही परीक्षा विभाग की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाया है. आरडी एंड डीजे कॉलेज के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि एक बार फिर परीक्षा विभाग की गलतियों के कारण बांग्ला विषय के विद्यार्थी परेशान हैं. विश्वविद्यालय ने बीते दिनों सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-3 परीक्षा का शेडयूल जारी किया है. इसमें बांग्ला विषय की परीक्षा कब है, इसकी जानकारी नहीं है. परीक्षा शेड्यूल में बांग्ला विषय तक नहीं है. इससे बांग्ला विषय के विद्यार्थी अपने परीक्षा को लेकर परेशान हैं. उन्होंने कुलपति परीक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को सही करने का अनुरोध किया है. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय ने गुरुवार को स्नातक पार्ट-2 बैकलॉग के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की सूचना जारी की है. इसमें 13 जून शुक्रवार से परीक्षा फॉर्म भराया जाना है, लेकिन अबतक विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-2 में नामांकन नहीं लिया गया है. इससे वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने स्नातक पार्ट-1 क्लीयर किया है. वैसे विद्यार्थी पार्ट-2 में बिना नामांकन के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया को लेकर असमंजस में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है