24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: युवक को घेरकर सीने में मारी गोली, मुंगेर में 6 बदमाशों ने 2023 में हुए डबल मर्डर…

Bihar Crime: मुंगेर जिले में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आशीष कुमार (26) के रूप में हुई है. आशीष कुमार रविवार की शाम हाईवे से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान घर के निकट ही घात लगाकर बैठे 6-7 बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और दो गोली युवक के सीने में जाकर लगी.

Bihar Crime: राज्य के मुंगेर जिले में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान आशीष कुमार (26) के रूप में हुई है. घटना रविवार शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार आशीष कुमार रविवार की शाम हाईवे से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान घर के निकट ही घात लगाकर बैठे 6-7 बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और दो गोली युवक के सीने में जाकर लगी.  

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका

ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन भी मौके पर पहुंचे. बुरा तरह जख्मी युवक को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा स्कूल मौदान गली की है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश दो बाइक से आए थे. आशीष कुमार पर फायरिंग करने के बाद वे हटिया की ओर फरार हो गए.

पुरानी रंजिश में हत्या

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में यह फायरिंग की गई है. मामले की जांच कर रही पुलिस इस घटना को बरियारपुर बस स्टैंड विवाद में हुए डबल मर्डर से जोड़कर देख रही है. दरअसल आशीष के पिता नेपाली मंडल और चचेरे भाई मुकेश मंडल उर्फ दुलो मंडल डबल मर्डर में नामजद आरोपी था. वर्तमान में दुलो मंडल जेल में है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपियों की हुई पहचान

बता दें कि 13 जून 2023 को बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में 2 युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतकों में कचहरी टोला निवासी शिवदानी मंडल के बेटे पंकज मंडल और गांधीपुर निवासी विनोद सिंह के बेटे रंजन सिंह शामिल थे. मुंगेर के एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि 2023 में हुए डबल मर्डर को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. आरपी की पहचान हो गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: मधेपुरा: चार साल बाद दोषी को उम्रकैद, गला काट कर फेंक दिया था शव

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel