Bihar Crime: मुंगेर. मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चूआबाग में हनुमान मंदिर के पास ITI कॉलेज के समीप 68 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सुरेंद्र प्रसाद राय का शव उनके घर की शौचालय की टंकी से पुलिस ने बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, मृतक के बड़े बेटे पंकज कुमार, जो सेना में जवान है, ने मंगलवार दोपहर थाने में शिकायत की कि उनके छोटे भाई अमरजीत ने पिता की हत्या कर शव को छिपा दिया. इस सूचना के आधार पर कासिम बाजार पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शौचालय की टंकी से शव बरामद किया. मुंगेर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, फॉरेंसिक जांच के बाद सामने आ सकती हैं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.
फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुरेंद्र प्रसाद राय और उनके छोटे बेटे अमरजीत के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पंकज के बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है. प्रारंभिक जांच में हत्या का शक जताया जा रहा है, क्योंकि शव को शौचालय की टंकी में छिपाया गया था, जो अप्राकृतिक परिस्थितियों की ओर इशारा करता है. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया, और टंकी की जांच की गई.
अब तक हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं
यह मामला मुंगेर में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि रिटायर्ड फौजी की हत्या का आरोप उनके ही बेटे पर लगा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, सुरेंद्र प्रसाद राय अपने परिवार के साथ चूआबाग में रहते थे और संपत्ति विवाद को लेकर उनके छोटे बेटे अमरजीत के साथ अक्सर तनाव रहता था. कुछ लोगों ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया था कि परिवार में बातचीत तक बंद हो गई थी. पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन अमरजीत से पूछताछ की तैयारी चल रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर